scorecardresearch

Ram Mandir: सीएम योगी ने राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को सौंपा रामलला का कपड़ा, देखिए रामोत्सव के अलग-अलग रंग

अयोध्या में शुरु हो चुके रामोत्सव के देश ही नहीं दुनियाभर में जश्न का माहौल है. मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा की तारीख नजदीक आ रही है. ऐसे में रामभक्त अपने प्रभु के लिए तरह-तरह की सौगातें अवधपुरी भेज रहे हैं. कहीं अक्षत-निमंत्रण पत्र पहुंच रहे हैं तो कहीं श्रद्धालु खुद ही अयोध्या के लिए निकल चुके हैं.

CM Yogi Adityanath handed over special clothes woven by handicraftsmen for the idol of Ram Lalla to the Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust. Watch the Video to know more.