धर्म और आस्था का केंद्र अयोध्या अब पर्यटन के लिहाज से भी विकसित हो रहा है. राम मंदिर का निर्माण अंतिम चरण में पहुंच चुका है. भव्य राम मंदिर का निर्माण अब अंतिम चरण में पहुंच चुका है. निर्माण कार्यों का समय-समय पर जायजा लिया जा रहा है. राम भक्तों के लिए अच्छी खबर यह है कि 15 अक्टूबर तक गेट नंबर 11 का निर्माण पूरा कर उसका नामकरण भी कर दिया जाएगा. यह वीवीआईपी गेट गुलाबी पत्थरों से सजाया जा रहा है और इसमें दो शिखर होंगे. एक एंट्री और एक एग्जिट गेट बनाया जा रहा है. राम नगरी की सुरक्षा को विशेष अहमियत दी जा रही है. राम मंदिर की चार किलोमीटर लंबी बाउंड्री वॉल के पास 25 वॉच टॉवर बनाए जाएंगे. पुलिस गुमटी को भी सही जगह पर शिफ्ट करने की योजना पर काम चल रहा है. श्रीराम के जीवन से जुड़ी तमाम महत्वपूर्ण स्मृतियों के अयोध्या में दर्शन हो सकेंगे. राम सेतु निर्माण में भूमिका निभाने वाले गिलहरी को भी राम जन्मभूमि में विशेष स्थान दिया गया है. अयोध्या के संग्रहालय के लिए दुर्लभ लिपियां सजोने का काम भी चल रहा है. इस संग्रहालय में रामायण से जुड़ी मूलप्रतियों को रखा जाएगा. अनेक संस्थाओं और राज्य सरकारों को पत्र लिखा गया है कि वे अपने प्रदेश में खोज करके ओरिजिनल स्क्रिप्ट या मूल प्रकाशन उपलब्ध कराएं. इस बार अयोध्या की दीपावली इन सभी विकास कार्यों के कारण और भी खास रहने वाली है.