हैदराबाद के श्रीनिवास शास्त्री ने प्रभु श्रीराम की चरण पादुका तैयार की है. इसका वजन करीब एक किलो है. खास बात है कि, इस चरण पादुका को सोने और चांदी से तैयार किया गया है. जिसे रामलला को अर्पित किया जाएगा. प्रभु श्रीराम के पावन चरण पादुका के दर्शन के लिए अब इसे गांव-गांव में ले जाया जा रहा है. ताकि, श्रद्धालु अपने आराध्य के चरण को स्पर्श कर सकें.
Srinivas Shastri of Hyderabad has prepared Charan Paduka of Lord Shri Ram. Its weight is about one kilo. The special thing is that this Charan Paduka has been made of gold and silver.