scorecardresearch

Ayodhya Kanak Bhawan: कनक भवन में गर्मी से बचाव हेतु विशेष 'फूल बंगला सेवा', देश-विदेश के फूलों से भगवान का अद्भुत श्रृंगार

अयोध्या के कनक भवन में श्रीराम-जानकी के लिए 'फूल बंगला सेवा' आरंभ की गई है, ताकि उन्हें भीषण गर्मी से शीतलता प्रदान की जा सके। इस सेवा में वृंदावन, कोलकाता, बेंगलुरु सहित थाईलैंड जैसे देशों से भी फूल मंगाए गए हैं। श्रद्धालु इस दिव्य झांकी के दर्शन कर शांति का अनुभव कर रहे हैं, एक श्रद्धालु ने कहा, "दर्शन करके हमारे मन को बहुत शांति मिली।"