scorecardresearch

Ayodhya: सरयू नदी में टाइम मरीना लग्जरी बोट की हुई शुरुआत, श्रद्धालुओं को मिलेगा नया अनुभव

रामनगरी अयोध्या अब तेजी से पर्यटन राजधानी बनने की ओर बढ़ रही है. सरयू नदी, जो पहले सिर्फ आस्था का केंद्र थी, अब आधुनिक सुविधाओं के साथ शाही अनुभव प्रदान कर रही है. सरयू किनारे अब लक्ज़री क्रूज़िंग, वाटर स्पोर्ट्स और आधुनिक वोटिंग का अनुभव भी मिलेगा. 'टाइम मरीना' नामक एक नई लक्ज़री बोट यहाँ लाई गई है, जिसे विशेष रूप से वीवीआईपी मेहमानों के लिए डिज़ाइन किया गया है. यह एक हाई-स्पीड बोट है जिसमें एक बड़ा पेट्रोल इंजन लगा है. इसकी स्पीड कम से कम 12 नॉटिकल मील होगी.