Baba Bageshwar: एकता यात्रा पर भक्तों ने बुलडोजर से फूल बरसाए. इस यात्रा में देश के बड़े साधु-संत और नामी गिरामी हस्तियां भी शामिल हो रही हैं. यात्रा का मकसद समाज में फैले जात-पात और भेदभाव को मिटाना है. यही वजह है कि इस हिंदू एकता पद यात्रा को लोगों का भी खूब समर्थन मिल रहा है.