बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री के इन दिनों राजस्थान में दिव्य दरबार लगाए जा रहे हैं. उनके रोड शो में अपार भीड़ जुट रही है. इस दौरान दरबार में धीरेंद्र शास्त्री ने भक्तों से दिल खोलकर बात कीसीकर, बारां और कोटा में धीरेंद्र शास्त्री का जबरदस्त स्वागत किया गया. सड़कों पर भक्तों की भीड़ दिखी और उनका उत्साह गजब का था.
These days, divine courts of Bageshwar Dham chief Pandit Dhirendra Shastri are being organized in Rajasthan. A huge crowd is gathering in his road show. During this time, Dhirendra Shastri spoke openly to the devotees in the court.