बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपनी दूसरी सनातन पदयात्रा 2.0 का शुभारंभ कर दिया है, जिसमें उनके साथ प्रसिद्ध कथावाचक जया किशोरी भी शामिल हो रही हैं. धीरेंद्र शास्त्री ने यात्रा का मकसद साफ करते हुए कहा, 'एक तो हिंदुओं का डर खत्म होगा, दूसरा हिंदू एक होगा, और तीसरा, पूरी दुनिया को हिंदुओं की ताकत का पता लगेगा'. दिल्ली के छतरपुर से वृंदावन तक की यह 170 किलोमीटर की यात्रा 10 दिनों तक चलेगी. इस दौरान यमुना शुद्धि, ब्रजभूमि संरक्षण, भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने, अवैध धर्मांतरण पर रोक और गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा देने समेत सात संकल्प लिए गए हैं. इस पदयात्रा में बीजेपी नेता रेखा गुप्ता और सांसद मनोज तिवारी समेत कई राजनेता भी शामिल हुए, जबकि फैज खान के नेतृत्व में 300 से अधिक मुस्लिम भी एकता का संदेश देते हुए साथ चल रहे हैं. यात्रा का समापन 16 नवंबर को वृंदावन में होगा.