ज्येष्ठ माह का दूसरा बड़ा मंगल मनाया जा रहा है, हनुमान मंदिरों में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. अयोध्या, प्रयागराज व लखनऊ में अधिक संख्या में भक्त आए. मान्यता अनुसार, ज्येष्ठ माह में श्रीराम की हनुमान जी से भेंट हुई थी, अतः इस माह के मंगलवार को हनुमान उपासना का महत्व है. एक भक्त ने कहा, 'अयोध्या धाम आकर हमें बहुत शांति हुई और दर्शन करने के बाद, हमें अच्छा लगा.'