ज्येष्ठ माह के पहले बड़े मंगल पर हनुमान मंदिरों में श्रद्धालु उमड़ रहे हैं. पौराणिक कथा के अनुसार, ज्येष्ठ महीने में मंगलवार को बजरंगबली भगवान राम से मिले थे, "इसलिए इस महीने के मंगलवार को बड़ा मंगल और बुध मंगल भी कहते हैं." इस विशेष दिन पर हनुमान जी की पूजा, भोग और दान का विधान है; इस वर्ष ज्येष्ठ में पांच बड़े मंगल हैं.