scorecardresearch

Badlapur Rape Case: बदलापुर कांड का आरोपी एनकाउंटर में ढेर, अब सरकार और विपक्ष को लेकर मचा घमासान, परिवार ने लगाए ये आरोप

महाराष्ट्र के बदलापुर में बीते दिनों 2 मासूमों के यौन उत्पीड़न (Badlapur Rape Case) की खबर आई थी. अब उस मामले में आरोपी अक्षय शिंदे एनकाउंटर (Akshay Shinde Encounter) में मारा गया. पुलिस (Maharashtra Police) का कहना है कि आरोपी ने गन छीनने की कोशिश की. पुलिस ने आत्मरक्षा में एक्शन लिया. शिंदे सरकार (Maharashtra Govt) कह रही है कि पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई तो विपक्ष का आरोप है कि ये एनकाउंटर फर्जी है.