scorecardresearch

Baghpat Police: बागपत पुलिस की अनोखाी पहल! पुलिसकर्मी दे रहे परीक्षा, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

बागपत में पुलिसकर्मियों के लिए एक विशेष परीक्षा का आयोजन किया गया है। यह परीक्षा किसी स्कूल या कॉलेज में नहीं, बल्कि पुलिस लाइन में हुई, जहाँ इंस्पेक्टर और दारोगा छात्रों की तरह इम्तिहान दे रहे थे। इस पहल का उद्देश्य पुलिसकर्मियों को नए आपराधिक कानूनों, साइबर अपराध और फॉरेंसिक साइंस की बारीकियों से अवगत कराना और उनकी समझ का आकलन करना है। नए आपराधिक कानून लागू हुए लगभग सवा साल हो चुका है, और पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय यह जानना चाहते थे कि कानून व्यवस्था संभालने वाले अधिकारियों को इन कानूनों की कितनी जानकारी है।