scorecardresearch

Bahraich Wolf Attack: क्या आजाद घूम रहा छठा भेड़िया ही सबसे खूंखार? देखिए रिपोर्ट

29 अगस्त को चौथे भेड़िए के पकड़े जाने के बाद कल यानि 10 सितंबर को पांचवां भेड़िया( bahraich fifth wolf) पकड़ा गया. वन विभाग(forest department) के मुताबिक ये 6 आदमखोर भेड़ियों में से पांचवां खतरनाक भेड़िया है जिसे दबोच लिया गया है. लेकिन छठा भेड़िया अब तक वन विभाग के काबू में नहीं आ सका है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या वन विभाग की पहुंच से दूर छठा भेड़िया ही सबसे खूंखार है.