29 अगस्त को चौथे भेड़िए के पकड़े जाने के बाद कल यानि 10 सितंबर को पांचवां भेड़िया( bahraich fifth wolf) पकड़ा गया. वन विभाग(forest department) के मुताबिक ये 6 आदमखोर भेड़ियों में से पांचवां खतरनाक भेड़िया है जिसे दबोच लिया गया है. लेकिन छठा भेड़िया अब तक वन विभाग के काबू में नहीं आ सका है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या वन विभाग की पहुंच से दूर छठा भेड़िया ही सबसे खूंखार है.