scorecardresearch

Bahraich Wolf Attack: वन विभाग के नए प्लान के बाद कैसे हो रही आदमखोर भेड़ियों की तलाश ? देखिए रिपोर्ट

आदमखोर भेड़ियों( Bahraich wolves) को लेकर कल की हाई लेवल बैठक(High Level Meeting) के बाद आज से वन विभाग(UP forest department) की टीमों ने नये सिरे अपना ऑपरेशन लॉन्च कर दिया है. घाघरा नदी(Ghaghra river) के कछारों में वन विभाग के एक्सपर्ट्स की टीमों ने ताबड़तोड़ एक्शन शुरू कर दिया है. इस बार के एक्शन में खास बात टीम में शार्प शूटर्स का शामिल होना भी है. जिन्हें सीधे ये निर्देश मिले हैं कि अगर भेड़िए पकड़ में न आए तो उन्हें सीधे गोली मार दी जाए.