scorecardresearch

Baisakhi 2024: देशभर में धूमधाम से मनाया गया बैसाखी का पर्व, दिल्ली में रन फॉर का हुआ आयोजन

देश भर में बैसाखी का पर्व धूमधाम से मनाया गया. बैसाखी प्रकृति से जुड़ा पर्व है इसीलिए बैसाखी के मौके पर दिल्ली के कनॉट प्लेस में रन फॉर बैसाखी का आयोजन हुआ. जिसमें हर उम्र वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर सेहत का संदेश देकर ये बताने की कोशिश की गई कि जितना हम प्रकृति के करीब रहेंगे सेहतमंद रहेंगे. यही नहीं इस मौके पर गिद्दा और भांगड़ा के जरिए पारंपरिक रंग भी देखने को मिले.

There was great celebration on Baisakhi in Punjab also. On this occasion, huge fireworks were done at Harminder Sahib Gurdwara in Amritsar. The festival of Baisakhi was also celebrated with great pomp and joy at Sadki, the international border post of Fazilka.