सड़क हादसों में जान बचाने के लिए बांस के बने क्रैश बैरियर-बाहुबल्ली का इस्तेमाल किया जाएगा. नेशलल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से समिट बिल्डिंग के सामने शहीद पथ पर पांच सौ मीटर के दायर में इसे लगाया गया है. ये स्टील के बैरियर का एक मजबूत विकल्प है. एक्सीडेंट होने पर ये शॉक एब्जॉर्ब कर लेगा, जिससे वाहन की रफ्तार कम हो जाएगी. वहीं वाहन सड़क के नीचे खाई या गड्ढे में नहीं जा सकेंगे.
Crash barrier made of bamboo - Bahuballi will be used to save lives in road accidents. It has been installed by the National Highway Authority of India within a radius of five hundred meters on Shaheed Path in front of the Summit Building. This is a strong alternative to steel barriers.