scorecardresearch

Amarnath Yatra 2023: अमरनाथ यात्रा पर खाने पीने की 40 चीजों पर पाबंदी, श्राइन बोर्ड ने जारी की हेल्थ एडवाइजरी

अमरनाथ यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की तरफ से 14 स्टेप्स वाली एक हेल्थ एडवाइजरी जारी की गई है. इस एडवाइजरी में अमरनाथ यात्रा के दौरान 40 से ज्यादा खाने-पीने की चीजों को ले जाने पर पाबंदी लगाई गई है. यात्रा में बैन किए गए फूड आइटम्स में तली हुई चीजें, ड्रिंक्स और पिज्जा, बर्गर, चाउमीन जैसे फास्ट फूड आइटम्स शामिल हैं. रास्ते में श्रद्धालुओं की सेहत का ध्यान रखते हुए श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने फ्राइड राइस, पूड़ी, भटूूरे, ब्रेड-बटर, चटनी, अचार, स्टफ्ड परांठा, डोसा को भी बैन किया है. बैन किए गए 40 फूड आइटम्स के अलावा, बाकी सभी खाने-पीने की चीजें यात्री अपने साथ ले जा सकते हैं. यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को सेहतमंद रहने के लिए उन्हें हेल्थी फूड जैसे अनाज, दाल, हरी सब्जी और सलाद के साथ कुछ चावल से बनी डिश ले जाने की सलाह दी है.

A health advisory consisting of 14 steps has been issued by the Shri Amarnath Shrine Board for the pilgrims involved in the Amarnath Yatra. In this advisory, a ban has been imposed on carrying more than 40 food items during the Amarnath Yatra. Food items banned in travel include fried items, drinks and fast food items like pizza, burger, chowmein. Taking care of the health of the devotees on the way, the Shri Amarnath Shrine Board has also banned fried rice, puri, bhatura, bread-butter, chutney, pickle, stuffed parantha, dosa. Apart from the 40 banned food items, all other eatables can be carried by passengers. In order to stay healthy during the journey, the devotees have been advised to carry healthy food such as cereals, pulses, green vegetables and salad along with some rice dishes.