आज चाय पर चर्चा में सबसे पहले उस खूबसूरत परंपरा का जिक्र करेंगे जिसे भारतीय महिलाएं सदियों से अपनाती आई हैं. लेकिन इसी परंपरा के रंग जब कान्स फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर बिखरे तो सोशल मीडिया पर चर्चा बन गये. हर किसी की जुबान पर बस बनारसी साड़ी और सुर्ख सिंदूर का कॉम्बिनेशन कैरी किये ऐश्वर्या रॉय की बातें हो रही हैं. कान्स में पारंपरिक भारतीय लिबास की नुमाइंदगी कर रहीं ऐश्वर्या के सिंदूर की भी खूब चर्चा है. सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या के साड़ी और सिंदूर वाले लुक को किस तरह से लिया जा रहा है. चलिये जानते हैं.