scorecardresearch

RS 2000 Note Exchange: 2 हजार के नोटों की बैंक वापसी शुरू, 30 सितंबर तक बदले जाएंगे नोट

सोशल अड्डा में आज का मुद्दा दो हजार रुपए के नोट से जुड़ा है. आरबीआई के निर्देश पर बैंकों में 2000 रुपये के नोट बदलने का काम शुरू हो गया है. रिजर्व बैंक ने साफ तौर पर कहा है कि कोई भी व्यक्ति 23 मई से 30 सितंबर 2023 के बीच 2000 रुपये के नोट किसी भी बैंक में बदल सकता है या जमा कर सकता है. हालांकि एक दिन में 10 नोट ही बदले जा सकते है, जबकि जमा करने के लिए कोई लिमिट नहीं है.

Today's issue in Social Adda is related to two thousand rupee note. On the instructions of RBI, the work of changing 2000 rupee notes has started in banks. The Reserve Bank has clearly said that any person can exchange or deposit 2000 rupee notes in any bank between May 23 and September 30, 2023.