scorecardresearch

Snowfall In Arunachal Pradesh: अरुणाचल प्रदेश से बर्फबारी की खूबसूरत तस्वीरें आई सामने, बर्फ की सफेद चादर से ढक गए कई इलाके

अरुणाचल प्रदेश से भी बर्फबारी की खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं. पहाड़ी सीमावर्ती इलाकों और ऊंचे इलाकों के कई कस्बों और गांवों में भारी बर्फबारी हुई है. तवांग, मेचुका, चगलागम, बोमडिला, सरली समेत कई इलाके बर्फ की सफेद चादर से ढक गए हैं. जिससे वो विंटर वंडरलैंड की तरह दिख रहे हैं. हालांकि इससे यातायात व्यवस्था पर असर भी पड़ा है. तापमान में गिरावट से ठंड भी बढ़ गई है. लेकिन स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटक भी बर्फबारी से खुश दिख रहे हैं.

Beautiful pictures of snowfall have also emerged from Arunachal Pradesh. There has been heavy snowfall in many towns and villages in the hilly border areas and higher areas. Many areas including Tawang, Mechuka, Chaglagam, Bomdila, Sarli have been covered with white sheets of snow.