scorecardresearch

नई संसद भवन के उद्घाटन से पहले सेंगोल पर भी शुरू हुई तकरार, विपक्ष दलों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

नई संसद के उद्घाटन पर चल रहा घमासान अपनी जगह हैलेकिन अब राजदंड यानी सेंगोल को लेकर भी तकरार शुरू हो गई है. सरकार इसे इतिहास और परंपरा से जोड़ कर देख रही है. इसलिए इसे बड़े सम्मान के साथ लोकसभा में स्थापित किया जा रहा है, लेकिन कांग्रेस कह रही है कि सेंगोल की जो कहानी बताई जा रही है उसमें दम नहीं. वहीं अखिलेश कह रहे हैं कि शायद बीजेपी को अहसास है कि सत्ता हस्तांतरण करना होगा. बता दें कि 28 मई को नई संसद भवन का उद्घाटन है, लेकिन उससे पहले बयानों का बवंडर खड़ा हो चुका है.

The brawl going on at the inauguration of the new parliament is in its place, but now the dispute has started regarding the scepter i.e. Sengol. The government is looking at it by linking it with history and tradition. That's why it is being installed in the Lok Sabha with great respect, but the Congress is saying that the story being told of Sengol has no merit. At the same time, Akhilesh is saying that perhaps BJP realizes that power will have to be transferred. Let us inform that the inauguration of the new Parliament House is on May 28, but before that a whirlwind of statements has arisen.