कांग्रेस और बीजेपी ने अपने सांसदों के लिए व्हिप जारी किए. ये व्हिप संसद के विशेष सत्र को लेकर हैं. बीजेपी ने अपने लोक सभा और राज्य सभा सांसदों को सदन में सभी दिन मौजूद रहने को कहा. वहीं कांग्रेस ने भी अपने लोकसभा सांसदों को पांचों दिन सदन में हाज़िर रहने के निर्देश दिए. संसद का विशेष सत्र सोमवार से शुरू होगा.
Congress and BJP issued whips for their MPs. These whips are regarding the special session of Parliament. BJP asked its Lok Sabha and Rajya Sabha MPs to be present in the House all day. At the same time, Congress also instructed its Lok Sabha MPs to be present in the House for all five days. The special session of Parliament will start from Monday.