scorecardresearch

बेंगलुरु में Carpooling बैन, उल्लंघन करने पर देना पड़ सकता है इतना जुर्माना

बेंगलुरू में ट्रैफिक की समस्या से निजात पाने के लिए बड़ी संख्या में लोग कारपूलिंग ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन सरकार ने कानून का हवाला देते हुए ब्लाब्ला कार, क्विक राइड, राइड शेयर कम्यूट ईजी और कारपूल अड्डा जैसे कारपूलिंग ऐप्स पर बैन लगा दिया है- इन कारपूलिंग ऐप्स के जरिए दो-चार लोग एक ही प्राइवेट गाड़ी के जरिए अपने ऑफिस जाया करते थे- कारपूलिंग से सड़कों पर न सिर्फ गाड़ियों की संख्या कम हो जाती थी, बल्कि लोगों का पैसा भी बचता था- लेकिन कर्नाटक सरकार ने टैक्सी यूनियन की तरफ से दी गई शिकायत के बाद कारपूलिंग को अवैध करार दे दिया.

Bengaluru government bans all carpooling apps because of traffic and law .