scorecardresearch

Bengaluru में गणेश चतुर्थी पर 2 करोड़ रुपए से ज्यादा के नोटों और सिक्कों से सजाया गया मंदिर, देखिए वीडियो

गणेश चतुर्थी उत्सव से पहले बेंगलुरु में एक मंदिर को नोटों और सिक्कों से सजाया गया है. मंदिर को सजाने के लिए 2 करोड़ रुपए से ज्यादा के नोट और 50 लाख रुपए से ज्यादा के सिक्कों का प्रयोग किया गया है. इस दौरान 10 रुपए से लेकर 200 और 500 रुपए के नोट इस्तेमाल किए गए हैं. साथ ही अलग अलग करेंसी के सिक्कों को भी बेहदद खूबसूरती से सजाया गया है.

A temple in Bengaluru has been decorated with notes and coins ahead of the Ganesh Chaturthi festival. Notes worth more than Rs 2 crore and coins worth more than Rs 50 lakh have been used to decorate the temple.