scorecardresearch

DRDO: भारत की रक्षा क्षमता में होगा इजाफा... जल्द होगा के-6 हाइपरसोनिक मिसाइल का समुद्री परीक्षण

भारत जल्द ही के सिक्स हाइपरसोनिक मिसाइल का समुद्री परीक्षण करने जा रहा है. इस सफल परीक्षण के बाद भारत उन चुनिंदा देशों के क्लब में शामिल हो जाएगा जिनके पास के सिक्स मिसाइल जैसी क्षमता है. डीआरडीओ द्वारा विकसित यह परमाणु पनडुब्बी से लॉन्च की जाने वाली पहली हाइपरसोनिक मिसाइल है, जिसकी रेंज 8000 किलोमीटर और गति मैक 7.5 है, जो इसे मल्टीप्ल इंडिपेंडेंटली टार्गेटेबल रे एंट्री व्हीकल तकनीक के साथ परमाणु और पारंपरिक दोनों वॉरहेड ले जाने में सक्षम बनाती है.