scorecardresearch

Bhanu Saptami: भानु सप्तमी पर सूर्य उपासना पाने के लिए अर्घ्य, मंत्र और उपाय, जानिए

भानु सप्तमी पर सूर्य देव की कृपा पाने के लिए विशेष उपाय और मंत्रों की जानकारी दी गई है. सूर्योदय के आधे घंटे के अंदर जल चढ़ाना श्रेष्ठ बताया गया है. सूर्य उपासना के लिए 'ओम हरिम सूर्याय नमा' और 'ओम घणी सूर्याय नमा' जैसे मंत्रों का जाप करने की सलाह दी गई है. कुंडली में सूर्य को मजबूत करने के लिए गुड़, गेहूं और तांबे के बर्तनों का दान करने का सुझाव दिया गया है.