गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर चल रहे कार्यक्रम में भारत ड्रोन शक्ति का भी प्रदर्शन किया गया. इस कार्यक्रम में कई अत्याधुनिक ड्रोन देखने को मिल रहे हैं. ऐसे ड्रोन जो किसानों को खाद डालने, सेना तक दुर्गम पहाड़ी इलाकों में राशन और हथियार पहुंचाने और गुप्त खबरों को पहुंचाने में मदद कर रहे हैं. ड्रोन की ये प्रदर्शन कल तक जारी रहेगी.
Defense Minister Rajnath Singh handed over another aircraft C 295 to the Indian Air Force at Hindon Airbase in Ghaziabad. On the other hand, India's drone power was demonstrated in the presence of the Defense Minister. How drones are bringing revolutionary changes in everything from farming to the role of army protector.