scorecardresearch

Bhopal Scholarship Scam: कागजों पर चल रहे थे स्कूल, फर्जी छात्रों के नाम पर ऐंठे पैसे

भोपाल में एक बड़े छात्रवृत्ति घोटाले का खुलासा हुआ है. केंद्र सरकार के सामाजिक न्याय एवं अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने भोपाल के 80 से ज्यादा स्कूलों पर संदेह जताया था. इस घोटाले में अल्पसंख्यक छात्रों के नाम पर फर्जी तरीके से छात्रवृत्ति निकाली जा रही थी. कुल 83 ऐसे स्कूल थे, जिन्हें केंद्र सरकार ने 'रेड फ्लैग' घोषित किया था. इन स्कूलों में छात्रों के दस्तावेज पूरी तरह से फर्जी पाए गए. कई स्कूल तो ऐसे थे जो सिर्फ कागजों पर चल रहे थे और उनका कोई भौतिक अस्तित्व नहीं था. एक ऐसे ही स्कूल का उदाहरण सिटी मोंटेसरी स्कूल है, जो जहांगीराबाद में स्थित है. इस जगह पर सिर्फ स्कूल का बोर्ड लगा है, जबकि अंदर सिर्फ गली और घर हैं, कोई स्कूल नहीं है. स्कूल के बोर्ड पर दिए गए फोन नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन वह नंबर लग ही नहीं रहा था. यह साफ तौर पर बताता है कि फर्जी छात्र कागजों पर तो थे ही, वे अस्तित्व में नहीं थे. ऐसे कई स्कूल भी थे जो सिर्फ कागजों में चल रहे थे और पैसे ऐंठ रहे थे, लेकिन उनका कोई अस्तित्व नहीं था.