scorecardresearch

Bhujariya Festival: उज्जैन में हर्षोल्लास से मनाया गया भुजरिया पर्व, देखिए खूबसूरत तस्वीरें

हमारे देश की विशेषता ही यही है कि ये उत्सवों का देश है. हमारी संस्कृति(Culture) में उत्सवों के तमाम रंग रचे-बसे हैं. अब हम आपको उज्जैन के भुजरिया पर्व(Bhujaria festival) की रंगत दिखाते हैं. इस त्योहार में बड़ी संख्या में संत समाज(saint Samaj) के लोग शामिल हुए. इस पर्व में विशाल छड़ी के साथ शोभा यात्रा निकालने की परंपरा है. गोगादेव जी(Gogadev ji) के सम्मान में आयोजित होने वाले इस पर्व में महाकाल मंदिर परिसर(Mahakal temple complex) में भी बड़ी संख्या में लोग जुटे.