scorecardresearch

Lok Sabha Election 2024 से पहले केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान, देश में लागू हुआ CAA ... देखिए खबरें और भी

लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने बड़ा ऐलान किया. दरअसल सरकार ने CAA लागू कर दिया. इसे सिटिजनशिप अमेंडमेंट रूल्स 2024 नाम दिया गया है. इसके तहत अब तीन पड़ोसी देशों के अल्पसंख्यकों को भारत की नागरिकता मिल सकेगी. इसके लिए उन्हें केंद्र सरकार के ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन करना होगा. सरकार ने साफ़ किया है कि ये क़ानून नागरिकता देने के लिए है, न कि लेने के लिए.

Before the Lok Sabha elections, the Central Government made a big announcement. Actually the government implemented CAA. It has been named Citizenship Amendment Rules 2024. Under this, minorities from three neighboring countries will now be able to get Indian citizenship.