scorecardresearch

Seema Haider Big Breaking: सीमा हैदर कथित पति सचिन के साथ घर आई, घर पर मौजूद है पुलिस..जानें अपडेट

इस वक्त का सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या सीमा हैदर पर संकट टल गया है या संकट बरकरार है, क्योंकि इस वक्त की बड़ी खबर ये आई है कि...पाकिस्तान से आई महिला सीमा हैदर ग्रेटर नोएडा में अपने कथित पति सचिन के साथ घर आ गई है.अभी तक दोनों से यूपी ATS पूछताछ कर रही थी.हालांकि अब उन्हें सचिन के घर ले आया गया है.खबर है कि सचिन के घर पर पुलिस मौजूद है और सीमा मामले में जांच भी जारी है. सीमा पर पाकिस्तानी जासूस होने का शक जताया गया, इसको लेकर उससे कई सवाल किए गए. हालांकि खबर है कि अब तक जांच एजेंसियों को ऐसे कोई सबूत नहीं मिले हैं. सीमा हैदर बार-बार यह बोल रही है कि वो अपने प्यार के लिए भारत आई है, उसे जब वीजा नहीं मिला तो ये रास्ता अपनाना पड़ा.

Seema Haider has come home with her alleged husband Sachin in Greater Noida. Till now UP ATS was interrogating both of them. However, now they have been brought to Sachin's house. There is news that police are present at Sachin's house. Watch the Video to Know More.