scorecardresearch

Bihar में बच्चे ने कोबरा को काटा, सांप की मौत! जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

बिहार में एक साल के बच्चे ने खेल-खेल में एक कोबरा सांप को काट लिया, जिससे सांप की मौत हो गई. यह घटना लोगों के लिए एक पहेली बनी हुई है. परिवार वाले बच्चे को बेहोशी की हालत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से उसे सरकारी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. अब बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है. परिवार का दावा है कि सांप कोबरा प्रजाति का था, जिसे बिहार में 'गेम वैन' कहा जाता है. एक्सपर्ट्स के अनुसार, बच्चे के काटने से सांप के महत्वपूर्ण अंगों, जैसे दिल या दिमाग, में गंभीर चोट लगी होगी, जिससे उसकी मृत्यु हो गई. एक्सपर्ट्स ने इसे चमत्कार मानने से इनकार किया है और इसे मेडिकल साइंस का एक अपवाद बताया है. उन्होंने यह भी बताया कि अगर सांप का जहर बच्चे के मुंह में गया भी होगा, तो पेट में मौजूद एसिड और एंजाइम ने उसे निष्क्रिय कर दिया होगा. मानसून के दौरान सांपों के दिखने और काटने की घटनाएं बढ़ जाती हैं क्योंकि बिलों में पानी भर जाता है. भारत में हर साल 30 से 40 लाख सांप काटने के मामले सामने आते हैं, जिनमें से 58,000 से अधिक लोगों की मौत हो जाती है. भारत को 'स्नेक बाइट कैपिटल ऑफ द वर्ल्ड' भी कहा जाता है.