scorecardresearch

6 फीट चौड़ाई की 5 मंजिला इमारत, इस मकान को देख अच्छे-अच्छे अपना सिर खुजलाने लगे

बिहार के मुजफ्फरपुर का एक मकान इन दिनों चर्चा का केंद्र बना हुआ है. महज 6 फीट चौड़ाई की पांच मंजिला इमारत सबको हैरान कर रही है. खास बात ये है कि इस मकान में हर मंजिल पर किचन और बाथरूम की सुविधा मुहैया कराई गई है. मकान बाहर से देख कर भले ही किसी को लगे कि रहने लायक नहीं है. लेकिन इस मकान के भीतर दाखिल होने पर लगता नहीं कि कुछ कमी है. देखिए रिपोर्ट.

Everyone is talking about a house from Bihar's Muzaffarpur. A five-storey building has been built on 6 feet wide land. Watch this video to know more.