scorecardresearch

Bihar: 650 कर्मचारियों को 25 साल बाद मिला बकाया वेतन, 1997 से रुका था वेतन, देखें पूरा मामला

पटना में दो निगमों के 650 कर्मचारियों का इंतजार खत्म हुआ. 25 साल बाद कर्मचारियों को बकाया वेतन मिला है, जिसका वो सालों से इंतजार कर रहे थे. बिहार सरकार की इस नेक पहल के बाद कर्मचारियों में खुशी की लहर है. उद्योग विभाग के अंतर्गत आने वाले दो निगम, राज्य हथकरघा एवं हस्तशिल्प और बिहार राज्य औषधीय एवं रसायन निगम, जिसमें काम करने वाले कर्मियों का 1997 से वेतन रुका हुआ था. बिहार सरकार ने इन लोगों की खोई खुशियां लौटाई हैं. दोनों निगम के कर्मियों के अकाउंट में पैसा ट्रांसफर किया गया है. देखें क्या है पूरा मामला.

The 650 employees of two corporations in Patna received their outstanding salary after 25 years. Money has been transferred to the accounts of employees of both corporations. Watch this video to know more.