बिहार में हफ्तेभर में तीन पुल भरभराकर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए. हैरानी की बात ये है कि ये पुल अभी निर्माणाधीन थे. यानी बनकर तैयार भी नहीं हुए थे. बीच में ही भ्रष्टाचार ने इन्हें लील लिया. अब सवाल उठता है कि आखिर बिहार में बार-बार पुल का हिस्सा टूटकर क्यों गिर जाता है?
Bihar has seen three bridges collapse in a single week. The surprising thing is that these bridges were still under construction. Now the question arises that why do bridges keep falling in Bihar?