scorecardresearch

स्मार्ट टीवी और हाई स्पीड इंटरनेट से लैस हुआ सरकारी स्कूल, पूर्व छात्रों ने लिया कायाकल्प का संकल्प

बिहार के सुपौल जिले में पूर्व छात्रों के एक संगठन ने स्कूल के कायाकल्प का संकल्प लिया और स्कूल की तस्वीर बदल कर रख दी. पूर्ववर्ती छात्रों की संस्था 'जवाहर प्रेम लाल फॉउंडेशन' और 'टीम लेट्स इंस्पायर बिहार' ने मिलकर सरकारी स्कूल में पढ़ाई के तरीके को और ज्यादा आधुनिक और आसान बना दिया है. स्कूल में आधुनिक कक्षा यानी स्मार्ट क्लास तैयार किया गया है. क्लास के लिए हाई स्पीड इंटरनेट सुविधा और स्मार्ट टीवी की व्यवस्था कर दी गई है.

The former students of a government school in Bihar's Supaul district has equipped classrooms with smart tv and high speed internet. Watch this video to know more.