बिहार के पंचायत और निकाय चुनावों में बेटियां परचम लहरा रही हैं. आरा के कोइलवर से जिला परिषद सदस्य चुनी गईं परिधि गुप्ता MBA करके नीदरलैंड की एक फर्म समेत कई मल्टीनेशनल कंपनियों में काम कर चुकी हैं. लाखों का पैकेज छोड़कर ये समाज सेवा में हाथ आजमाने के लिए चुनाव मैदान में उतरीं. वहीं, खगड़िया के मेघोना पंचायत चुनाव में मुखिया चुनी गईं 22 साल की आकांक्षा फिजिक्स में ग्रेजुएशन के बाद दिल्ली में BPSC की तैयारी कर रहीं थीं. आकांक्षा के पिता मुखिया थे. उनकी बदमाशों ने हत्या कर दी, तो आकांक्षा खुद चुनाव में उतर गईं. देखें दो बेटियों की कहानी.
Young educated daughters are now contesting elections in different parts of the country. Young Paridhi Gupta was recently elected as Zilla Parishad member from Koilwar in Bihar's Arrah. 22-year-old Akanksha was elected chief in Khagaria's Meghona Panchayat elections. Watch this video to know more about them.