scorecardresearch

Bihar: 3 साल की उम्र में ही तृप्ति बनी 'मिनी इनसाइक्लोपीडिया', सोशल मीडिया पर दिखाया ज्ञान का जादू

बिहार के भोजपुर जिले की रहने वाली तृप्ति कुमारी महज 3 साल की उम्र में अपने तेज दिमाग और सामान्य ज्ञान के लिए सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. तृप्ति फर्राटे से सामान्य ज्ञान से जुड़े सवालों के जवाब देती हैं, जिसके चलते लोग उन्हें 'मिनी इनसाइक्लोपीडिया' के नाम से भी पुकारने लगे हैं. 2022 में जन्मी तृप्ति की विलक्षण प्रतिभा ऐसी है कि वे जलियांवाला बाग हत्याकांड, नोटबंदी, जीएसटी लागू होने और जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने जैसी ऐतिहासिक घटनाओं की तारीखें भी सही बताती हैं.