scorecardresearch

Bird Ambulance: घायल पक्षियों के लिए कारगर साबित हो रही बर्ड एंबुलेंस, दो भाइयों ने मिलकर की थी शुरुआत

दिल्ली में दो भाइयों ने मिलकर यहां बर्ड एंबुलेंस की सर्विस शुरू की है. घायल परिंदों की खबर मिलते ही ये बर्ड एंबुलेंस फौरन वहां पहुंच जाती है और परिंदों को वक्त पर सही इलाज का इंतजाम करती है. ये बाइक एंबुलेंस बेजुबान पंछियों के लिए है. घायल और बीमार पंछियों के रेस्क्यू और इलाज के लिए ये कमाल का इंतजाम है. मोपेड और स्कूटी के मिले जुले रूप में तैयार ये बाइक एंबुलेंस दो मंजिला पिंजरानुमा बॉक्स से लैस है, जिसमें पीने का पानी और जरूरी दवाएं रखी गई हैं। इसमें घायल और बीमार पंछियों को रखा जाता है, और इन्हें फर्स्ट एड मुहैया करवाकर जरूरत पड़ने पर अस्पताल भी पहुंचाया जाता है.

Delhi's business brothers Abhishek Jain and Amit Jain started the work of helping destitute animals and cattle in 2018. But, a time came when they felt that such arrangements should be made for the birds as well.