scorecardresearch

Bird Flu in UP: यूपी के चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू का कहर, इटावा सफारी 27 मई तक बंद..जारी हुआ अलर्ट

उत्तर प्रदेश में बर्ड फ्लू संक्रमण के कारण चिड़ियाघर बंद कर दिए गए हैं और इटावा सफारी पार्क को 27 मई तक के लिए बंद कर दिया गया है. गोरखपुर में एच फाइव एवियन संक्रमण की पुष्टि के बाद, इटावा सफारी में व्यापक सैनिटाइजेशन और पशु-पक्षियों की निरंतर निगरानी की जा रही है. मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार, "थोड़ी भी रिस्क हम नहीं लेना चाहते इन्फेक्शन फैलने का...इसलिए एक हफ्ता और बंद करने का सभी को निर्देश दिया है."