उत्तर प्रदेश में बर्ड फ्लू की दस्तक के बाद उत्तराखंड में भी संक्रमण का खतरा है। इसे देखते हुए उत्तराखंड वन विभाग अलर्ट पर है और सभी टाइगर रिजर्व्स को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश हैं। एक अधिकारी के अनुसार, "सभी हमारा ऑफिसर्स को बता दिया गया है कि जो प्रोटोकोल, पशुपालन एवं डेरी विकास, भारत सरकार के द्वारा दिशा निर्देश दिए गए हैं तो उसके अनुसार ये कार्रवाई करेंगे।" नैनीताल और देहरादून चिड़ियाघर समेत जिम कॉर्बेट और राजाजी टाइगर नेशनल पार्क में हाई अलर्ट है, सैनिटाइजेशन जारी है और चिकन सप्लाई रोकी गई है।