पूरा देश नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती मना रहा है. इस मौके पर राजधानी दिल्ली में इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की ग्रेनाइट से बनी भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी. जब तक नेताजी बोस की भव्य प्रतिमा पूरी नहीं हो जाती, तब तक होलोग्राम प्रतिमा लगाई जाएगी.
The whole country is celebrating the birth anniversary of Netaji Subhash Chandra Bose. On this occasion, a grand granite statue of Netaji Subhash Chandra Bose will be installed at India Gate in the capital Delhi.