scorecardresearch

Ramesh Bidhuri: बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के अपशब्दों पर मचा बवाल, देखें रिपोर्ट

गुरुवार को विशेष सत्र के दौरान राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल की चर्चा थी, लेकिन लोकसभा में अलग ही माहौल था. वहां चर्चा चन्द्रयान पर हो रही थी और इसी दौरान बीजेपी सांसद रमेश विधूडी ने बीएसपी सांसद दानिश अली के लिए ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया कि बवाल मच गया. बात सिर्फ ये नहीं है कि मर्यादा टूटी, मुद्दा ये है कि बीजेपी सांसद ने धर्म के आधार पर अपशब्द कहे. अब इस मुद्दे ने तूल पकड़ लिया है.

During the special session on Thursday, the Women's Reservation Bill was discussed in the Rajya Sabha, but there was a different atmosphere in the Lok Sabha. There was discussion on Chandrayaan and during this, BJP MP Ramesh Vidhuri used such language for BSP MP Danish Ali that it created a ruckus.