भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के अवसर पर सभी ने अपने प्रिय भगवान का जन्मोत्सव मनाया. इस मौके पर बीजेपी सांसद संबित पात्रा भी भक्ति के रंग में रंगे नजर आए. उन्होंने जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर भजन गाया और इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं. सांसद पात्रा ने कृष्ण भक्ति में लीन होकर "हे श्री राधे गोविंदा मन भजले हरि का प्यारा नाम है" जैसे भजन के बोल गए. उन्होंने जमुना किनारे धेनु चराने वाले माधव मदन मुरारे का भी जिक्र किया. मधुर मुरलिया बजाकर सबका सुधबुध हर लेने वाले कृष्ण की महिमा का वर्णन किया. उनकी इस भक्तिमय प्रस्तुति ने सभी का ध्यान आकर्षित किया. यह प्रस्तुति सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी.