scorecardresearch

Ranchi: रांची में चाय पर आम जनता से चर्चा, सांसद सुनते हैं लोगों की समस्याएं

सर्दी के मौसम गर्मागर्म चाय मिल जाए..अगर कोई समस्या है और समाधान हो जाए तो कहने ही क्या. कुछ ऐसा ही हो रहा है झारखंड की राजधानी रांची में. ये पहल शुरू की एक सांसद और विधायक महोदय ने. दोनों जनप्रतिनिधि सुबह ही मॉर्निंग वॉक पर आए लोगों की चौपाल लगा लेते हैं....चाय का दौर चलता है...और लोगों समस्याएं सुनी जाती है और फिर उनके समाधान का रास्ता निकाला जाता है.

RANCHI (JHARKHAND): Bjp MP Sanjay Seth Launched a Unique Programme Of Discussion On tea With the Common People Of Ranchi On Every Sunday. Watch this special report.