पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. तारीखों का एलान भी हो चुका है. इसको लेकर सभी पार्टियां जोर-शोर से तैयारियों में जुट गई हैं. यूपी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने पहली सूची घोषित कर दी है. जिसमें कुल 107 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया जा चुका है. बीजेपी ने पहले चरण की 58 में से 57 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है. वहीं दूसरे चरण की 55 में से 48 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं. इसके साथ सीएम योगी की सीट पर सस्पेंस भी खत्म हो गया. बीजेपी ने सीएम योगी को उनके गढ़ गोरखपुर शहर से मैदान में उतारा है.
Assembly elections are going to be held in five states. The dates have also been announced. All the parties have started preparations in full swing regarding this. BJP has declared the first list for the UP assembly elections. In which the names of a total of 107 candidates have been announced. BJP has announced the names of candidates for 57 out of 58 seats in the first phase. Whereas candidates have been declared for 48 out of 55 seats in the second phase. With this, the suspense on the seat of CM Yogi also ended. BJP has fielded CM Yogi from his stronghold Gorakhpur city.