scorecardresearch

Supreme Court के EVM पर फैसले के बाद विपक्ष पर BJP का हमला, देखिए रिपोर्ट

लोकसभा चुनावों की सरगर्मी के बीच सुप्रीम कोर्ट के EVM पर फैसले ने बीजेपी को हमलावर होने का मौका दे दिया. क्योंकि लोकसभा चुनाव हो या उससे पहले विपक्षी नेता अकसर EVM को लेकर सवाल उठाते रहते थे. सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बाद अब पीएम मोदी विपक्ष को घेरते दिख रहे हैं. लेकिन विरोधी अभी भी अपनी मांग पर कायम हैं. पीएम अपनी सभाओं में विरासत टैक्स का मुद्दा भी जोर शोर से उठा रहे हैं. तो कांग्रेस सफाई देने में लगी हुई है. पीएम ओबीसी आरक्षण में सेध के मुद्दे पर विरोधी दलों को घेर रहे हैं. तो कांग्रेस बैकफुट पर आकर बचाव करने में लगी हुई है. यानि चुनावी समर में आर पार की लड़ाई में सभी सियासी दल जोर आजमाइश में कोई कमी नहीं कर रहे हैं. दो चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. अब पांच चरण की वोटिंग बाकी है. लेकिन चुनावी शोर लगातार बढ़ता ही जा रहा है.

in this Video, Amidst the excitement of Lok Sabha elections, the Supreme Court's decision on EVM has given BJP an opportunity to attack. Because during or before the Lok Sabha elections, opposition leaders often kept raising questions about EVMs. After the decision of the Supreme Court, now PM Modi seems to be cornering the opposition.