scorecardresearch

Mumbai Sharing Bike Scheme: BMC ने ट्रैफिक से निपटने के लिए शुरू की शेयरिंग बाइक योजना, ऐप के जरिए कहीं से भी लें सकेंगे रेंट पर

मुंबई में ट्रैफिक की समस्या हल करने के लिए शेयरिंग बाइक योजना की शुरुआत हुई है. इसके तहत साउथ मुंबई में किराए पर साइकिलें मिल रही हैं. मोबाइल ऐप के जरिये इन साइकलों को एक जगह से लेकर दूसरे स्टेशन पर लौटाया जा सकता है. ये पहल प्रदूषण के खिलाफ भी कारगर साबित कारगर साबित होगी. मुंबई में ट्रैफिक और प्रदूषण की समस्या सुलझाने का ये नया फॉर्मूला है . चर्च गेट स्टेशन के पास माई बाइक संस्था की मदद से इस रेंट अ बाइक सेंटर की शुरुआत हुई है.

In congested areas of South Mumbai like Church Gate as well as Nariman Point, and Colaba, a way has been found to solve the traffic problem through these cycles. My Bike in association with BMC has started operating 100 cycles at 10 locations.