मुंबई के जुहू बीच पर रविवार को गणेश विसर्जन के बाद एक सफाई अभियान का आयोजन किया गया, जिसमें बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने हिस्सा लिया. अक्षय कुमार ग्लव्स पहनकर बीच पर इकट्ठा हुआ कूड़ा साफ करते हुए नजर आए. इस स्वच्छता अभियान में उनके साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी और बेटी भी शामिल हुईं. वहां मौजूद तमाम वॉलंटियर्स ने भी इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लिया. इस पहल का उद्देश्य गणेश महोत्सव जैसे बड़े त्योहार के बाद स्वच्छता सुनिश्चित करना था.