scorecardresearch

Lav Kush Ramlila: दिल्ली की रामलीला में बॉलीवुड का तड़का, बड़े-बड़े कलाकार निभा रहे किरदार

दिल्ली के एतिहासिक लाल किला परिसर में लव कुश रामलीला कमिटी की तरफ से रामलीला का आयोजन किया जा रहा है. इस रामलीला में टीवी और फिल्म जगत के नामी कलाकार अभिनय करने पहुंचे हैं. टीवी और बड़े पर्दे पर दिखने वाले कलाकारों को मंच पर देखकर लोग काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.

Ramlila is being organized by Luv Kush Ramlila Committee in the historic Red Fort complex of Delhi. Famous actors from TV and film world have come to act in this Ramlila.